उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर की बत्ती हुई गुल, रोकने पड़े ऑपरेशन

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं इस कदर सुस्त हो चुकी हैं कि राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में बिजली कटौती पर ऑपरेशन रोके जा रहे हैं.

दून अस्पताल में रुके मरीजों के ऑपरेशन.

By

Published : Sep 13, 2019, 9:02 PM IST

देहरादून:राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसकी बानगी मेडिकल कॉलेज में उस समय देखने को मिली जब बिजली कटौती के चलते मरीजों के ऑपरेशन रोकने पड़े. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

दरअसल दून मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उस समय ऑपरेशन से जुड़े काम रोक दिए गए जब अचानक ऑपरेशन थिएटर की बत्ती गुल हो गई. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक ऑपरेशन नहीं हो सका. हालांकि बाद में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं और फिर मरीजों के ऑपरेशन किए गए.

दून अस्पताल में रुके मरीजों के ऑपरेशन.

पढ़ें:शर्मनाक! शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दून मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने भी जनरेटर खराब होने की बात कहकर ऑपरेशन में खलल पड़ने की बात को स्वीकार किया है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना का कहना है कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं. अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो इसकी जांच की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी दून मेडिकल कॉलेज में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें ऑपरेशन थिएटर में बिजली जाने के बाद डॉक्टरों को ऑपरेशन रोकना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details