उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी के साथ ऑनलाइन ठगी, अमेरिका में साइबर ठगों ने की खरीदारी - हैकिंग

अमेरिका में साइबर अपराधियों ने पूर्व डीजीपी सुभाष जोशी के बैंक अकाउंट को हैक कर ऑनलाइन खरीदारी की. शिकायत के आधार पर किया गया मुकदमा दर्ज.

कॉन्सेप्ट फोटो.

By

Published : Apr 8, 2019, 10:04 PM IST

देहरादूनः साइबर क्राइम देश दुनिया में लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. ऑनलाइन बैंक सेंधमारी में साइबर अपराधी आम लोगों से लेकर हाई प्रोफाइल तक को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी सुभाष जोशी के बैंक अकाउंट में सेंधमारी का सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने पूर्व डीजीपी के ऑनलाइन बैंक एकाउंट को हैक कर वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में साइबर अपराधियों ने पूर्व डीजीपी सुभाष जोशी के बैंक अकाउंट को हैक कर ऑनलाइन खरीदारी की. उधर मामले की जानकारी होने पर संबंधित बैंक के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर देहरादून के राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी सुभाष जोशी के ऑनलाइन बैंक अकाउंट से साइबर हैकर्स ने यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में कुछ डॉलर्स की खरीदारी कर डाली. हालांकि मामूली रकम के निकाले जाने के बाद पूर्व डीजीपी ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया. लेकिन संबंधित बैंक अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया, जिस पर साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

उधर इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी नत्थी लाल उनियाल के अनुसार बैंक से मामूली रकम निकलने के चलते पूर्व डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मामले को गोपनीय रखने की हिदायत दी गई थी, जिसके चलते मामले को फिलहाल उजागर नहीं किया गया है. लेकिन वारदात की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराधियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

भले ही पूर्व उत्तराखंड डीजीपी के ऑनलाइन बैंक अकाउंट से मामूली रकम ही साइबर हैकर्स द्वारा निकाली गई हो, लेकिन आये दिन साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. साइबर क्राइम एक गंभीर समस्या बनती जा रह है. ऐसे में जहां एक ओर पूरे देश की पुलिस अपने आप को हाईटेक करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराध से निपटना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details