उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हादसा: विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, चालक लापता

बुधवार सुबह कुछ लोग कार से हिमाचल प्रदेश के नैहरवा वाया त्रिवेणी कोठी रोड से हनोल जा रहे थे. जहां अचानक महेंद्र के पास कार चालक संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

vikasnagar
विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Dec 4, 2019, 9:13 PM IST

विकासनगर: ट्यूनी थाना क्षेत्र में ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में छह लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि दो का इलाज जारी है.

पढें-ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नशे की हालत में पार कर रहा था रेलवे ट्रैक

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 लोग कार से हिमाचल प्रदेश के नैहरवा वाया त्रिवेणी कोठी रोड से हनोल के लिए चले थे. जहां अचानक महेंद्र के पास कार चालक संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार

वहीं ट्यूनी थाना अध्यक्ष संदीप पवार ने बताया कि कार में कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें की डॉक्टरों द्वारा संतोष ठाकुर पत्नी देवेंद्र ठाकुर निवासी थातोच टिकर हाल निवासी नैहरवा हिमाचल प्रदेश को मृत घोषित कर दिया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घटना स्थल से रेस्क्यू कर सभी घायलों की सूचना उनके परिजनों को दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. घटना किस प्रकार घटित हुई है इस संबंध में जांच की जा रही है. चालक के विषय में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details