उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरकार के HOPE पोर्टल लॉन्च हुए एक महीना पूरा, राजधानी में 3,064 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन - देहरादून न्यूज अपजेट्स

राज्य सरकार के होप पोर्टल को लॉन्च हुए एक महीने का समय पूरा हो गया है. सेवायोजन अधिकारी देहरादून ममता चौहान ने बताया कि अब तक 10,671 बेरोजगारों ने इस पोर्टल में पंजीकरण करा चुके हैं. जल्द ही पंजीकृत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 15, 2020, 5:47 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच देश के साथ ही प्रदेश में भी बेरोजगारी दर काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से बीती 13 मई को 'HOPE' (Helping out people everywhere) पोर्टल लांच किया गया था, जिसे लांच हुए अब एक महीने का वक्त पूरा हो चुका है.

होप पोर्टल में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन.

गौरतलब है कि होप पोर्टल को लॉन्च हुए भले ही अभी महज एक माह का वक्त ही पूरा हो गया हो, लेकिन इस एक माह में अब तक प्रदेश के सभी 13 जनपदों से लगभग 10,671 बेरोजगारों ने इस पोर्टल में पंजीकरण किया है.

वहीं, प्रदेश के सभी 13 जनपदों में से देहरादून जनपद प्रदेश का ऐसा जनपद बनकर उभरा है, जहां से अब तक 3,064 बेरोजगार खुद को इस पोर्टल में पंजीकरण करा चुके हैं. वहीं, बेरोजगारी के मामले में दूसरे स्थान पर उधम सिंह नगर जनपद है, जहां से अब तक 1310 लोग होप पोर्टल में अपना पंजीकरण करा चुके हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर अल्मोड़ा जनपद है जहां से अब तक 1,245 लोगों ने पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.

सेवायोजन अधिकारी देहरादून ममता चौहान ने ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि होप पोर्टल में दिन पर दिन पंजीकरण बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्तमान में किसी तरह का कोई रोजगार मिला है, लेकिन होप पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही जो युवा सरल स्वरोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उन्हें भी इस एप के माध्यम से ही स्वरोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें- भारत-नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का, दुनिया की कोई ताकत रिश्ते को नहीं तोड़ सकतीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि होप पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डेटाबेस तैयार कर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. कोरोना संकट की इस घड़ी में कोई भी बेरोजगार युवक या युवती www.hope.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके आधार पर निकट भविष्य में पंजीकृत युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details