उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बाबा केदार की महिमाः 45 दिन में पहुंचे 7 लाख से अधिक भक्त, टूटे अबतक के सारे रिकॉर्ड - केदारनाथ में बना रिकॉर्ड

मात्र चार महीनों में ही केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार 45 दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ 7,35,032 श्रद्धालुओं बाबा के दर्शन लिये हैं. बता दें कि अभी यात्रा सीजन को चार महीने और बाकी हैं.

केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 23, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 7:05 PM IST

देहरादून: 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. अबतक 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. लेकिन इस बार केदारनाथ में भक्तों की संख्या ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. महज 45 दिनों में ही 7,35,032 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

45 दिन में 7 लाख से अधिक भक्त पहुंचे केदारनाथ

उत्तराखंड राज्य के चारों धामों की यात्रा में केदारनाथ धाम की यात्रा सबसे कठिन मानी जाती है. केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए यात्रियों को करीब 16 किलोमीटर पैदल चलकर जाना होता है. बावजूद इसके केदारनाथ में पहुंच रही यात्रियों की भारी संख्या बाबा केदार में लोगों की गहरी आस्था दिखाती है.

पढे़ं-केदारनाथ में क्या फिर आ सकती है 2013 जैसी आपदा ?

बता दें कि पिछले साल सबसे अधिक 7,31,991 श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा में पूरे सीजन के दौरान पहुंचे थे. अभी केदारनाथ धाम की यात्रा में चार महीने का समय शेष बचा हुआ है.

प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे से पड़ा फर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम में गहरी आस्था है. यही वजह है पिछले कुछ सालों में कई बार प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. बीते महीने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने धाम के पास ही बनी ध्यान गुफा में रात बिताई थी. जिसके बाद से देश और विदेश में सुरक्षित और सुखद यात्रा का संदेश गया था. जिसकी वजह से भी तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी है.

पिछले कुछ सालों में केदारनाथ की यात्रा करने पहुचे श्रद्धालुओं की संख्या...

  • साल 2011 में कुल 4,00,511 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2012 में कुल 5,73,040 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2013 में कुल 3,33,656 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2014 में कुल 40,922 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2015 में कुल 1, 54,385 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2016 में कुल 3,09,764 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2017 में कुल 4,71,253 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
  • साल 2018 में कुल 7,31,991श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
Last Updated : Jun 23, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details