उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया शहर का निरीक्षण - देहरादून में डेंगू

देहरादून में डेंगू के 30 और मरीज मिलने के बाद आंकड़ा बढ़कर 132 पहुंच गया है. जिसके बाद उत्तराखंड के नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर आरके पांडे ने डेंगू से प्रभावित रायपुर क्षेत्र समेत दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.

राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

By

Published : Aug 3, 2019, 7:56 AM IST

देहरादून: नगर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में डेंगू के 30 और मरीज मिलने के बाद का आंकड़ा बढ़कर 132 हो गया है. डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड के नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर आरके पांडे ने डेंगू से प्रभावित रायपुर क्षेत्र समेत दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. वहीं, डॉक्टर आरके पांडे ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों और चिकित्सकों के सहयोग से क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया.

राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर आरके पांडे ने कहा कि निरीक्षण के दौरान रायपुर क्षेत्र में देखा गया कि अधिकतम नालियां चोक पड़ी हैं, जिस कारण रायपुर क्षेत्र में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. साथ ही कहा कि आशा कार्यकत्रियों और वहां के चिकित्सकों के सहयोग से डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया. डेंगू पीड़ितों का प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर पीड़ित मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भी भेजा जा रहा है.

पढ़ें:मसूरी में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ, ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचे कार्यकर्ता

वहीं, देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 8 बेड डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए अन्य वार्ड में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details