उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में NSUI के पूरे पैनल ने नामांकन लिया वापस, सरकार पर लगे गंभीर आरोप

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंका.

NSUI के अध्यक्ष पद समेत 5 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

By

Published : Sep 6, 2019, 10:30 PM IST

डोइवाला: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई को बड़ा झटका लगा है. यहां एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहन कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. जिसके कारण नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में राजनीति कर दबाव बनाकर नामांकन पत्र वापस लेने का आरोप लगाया.

एनएसयूआई के छात्र नेता मोहित उनियाल ने कहा कि उनके प्रत्याशी पर बीजेपी और एबीवीपी ने दबाव बनाया है. छात्र नेता ने कहा कि षडयंत्र कर उनके प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को अवैध घोषित करवाया गया है. मोहित उनियाल ने कहा कि इससे बीजेपी सरकार अपनी नगर पालिका की पुरानी हार का बदला ले रही है. उन्होंने कहा कि दबाव बनाकर उनके प्रत्याशी रोहन कुमार का नामांकन वापस लिया गया है.

NSUI के अध्यक्ष पद समेत 5 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

पढ़ें-बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पुलिस ने शुरू की जांच

मोहित उनियाल ने बताया कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी के नाम वापस लेने के साथ ही पूरे पैनल के 6 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अध्यक्ष पद पर रोहन कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सर्वजीत, महासचिव पद पर परमिंदर सिंह, सह सचिव अमित कुमार, विद्यालय प्रतिनिधि आशीष व्यास, कोषाध्यक्ष कोमल सेठी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि 9 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details