उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना का डर : सड़क पर गिरे मिले नोट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - rumors on social media about corona virus

आज सुबह 11 बजे के आस-पास धर्मपुर चौक के पास कुछ नोट सड़क पर पड़े दिखाई दिये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. नजदीकी चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती.

notes-found-on-the-road-in-dharampur-video-viral
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By

Published : Apr 19, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 9:11 PM IST

देहरादून: एक तरफ जहां देश में कोरोना की दहशत है तो वहीं अफवाहों का बाजार भी लगातार गर्म है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से थूक लगाकर फल और सब्जियां बेचने, नोट फेंकने की खबरें प्रमुखता से दिखाई दे रही हैं. जिनमें धर्म विशेष को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला आज सुबह धर्मपुर से सामने आया. यहां सड़क पर कुछ नोट पड़े हुए दिखाई दिये. आइये क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के आस-पास धर्मपुर चौक के पास कुछ नोट सड़क पर पड़े दिखाई दिये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. नजदीकी चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती. उन्होंने इन नोटों को बाकायदा दस्ताने पहनकर उठाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बनाते दिखे.

पढ़ें-जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे

घटना के कुछ देर बाद कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. हालांकि इस वीडियो में कोरोना वायरस या फिर किसी तरह की कोई बात नहीं कही गई है. वीडियो बनाने वाला शख्स सिर्फ कहता सुनाई दे रहा है कि देश में चल रहे हालातों के कारण आज लोग सड़क पर गिरे नोट उठाने से भी डर रहे हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : लॉकडाउन पर गृह मंत्रालय का नया आदेश, दिल्ली में संक्रमण तेज

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का पुलिस संज्ञान ले रही है. अगर इसमें किसी भी तरह से कोई अफवाह फैलाने की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 19, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details