उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्याज के बढ़े दामों से निजात दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, लगाए 10 काउंटर

प्याज के बढ़ते दामों से लोगों को राहत देने के लिए मंडी समिति ने सस्ती प्याज के लिए काउंटर खोला है, जिसमें प्रति व्यक्ति पांच किलो प्याज उपलब्ध है.

प्याज के बढ़े दामों से निजात दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

By

Published : Nov 14, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:55 AM IST

देहरादून :प्याज की लगातार बढ़ती कीमत ने जनता की नाक में दम कर दिया है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 70 से 85 रुपए प्रतिकिलो तक बिकने वाला प्याज इन दिनों लोगों के आंसू निकाल रहा है. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति ने गुरुवार से नई पहल शुरू की है. निरंजनपुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लागये गए हैं, जिनमें लोगों को सुबह 6 बजे लेकर दोपहर 2 बजे तक 48 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश के बाद ये पहल की गई है.

प्याज के बढ़े दामों से निजात दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने मंडी समिति के सचिव को सस्ती प्याज के लिए काउंटर लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत मंडी सचिव और मंडी व्यापारियों ने प्याज के बढ़ते दामों पर बैठकर चर्चा की और निरंजनपुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लगाये जाने का फैसला लिया गया.

पढ़ें-बाल दिवस स्पेशल: 'दिव्य ज्ञान' की मिसाल ये दो नन्हें भाई, अद्भुत और अकल्पनीय हैं इनके कारनामे

बैठक के बाद व्यापारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की नई फसल न आ पाने के कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में निरंजनपुर मंडी में अलवर और इंदौर से प्याज आ रहा है. मंडी में प्याज 55 रुपए से 60 रुपय किलो तक थोक में बिक रहा है, जिसके कारण फुटकर में इसकी कीमत 70 रुपए से 85 रुपये प्रतिकिलो है.

पढ़ें-REALITY CHECK: बच्चों के लिए बाल दिवस का मतलब सरप्राइज पार्टी

मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्याज महंगा होने के कारण निरंजनपुर मंडी में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 10 काउंटर लगाए गये हैं. जिन पर 48 रुपए किलो प्याज ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद ये फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति पांच किलो के हिसाब से मंडी में प्याज बेचा जा रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details