देहरादून :प्याज की लगातार बढ़ती कीमत ने जनता की नाक में दम कर दिया है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 70 से 85 रुपए प्रतिकिलो तक बिकने वाला प्याज इन दिनों लोगों के आंसू निकाल रहा है. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति ने गुरुवार से नई पहल शुरू की है. निरंजनपुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लागये गए हैं, जिनमें लोगों को सुबह 6 बजे लेकर दोपहर 2 बजे तक 48 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश के बाद ये पहल की गई है.
प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने मंडी समिति के सचिव को सस्ती प्याज के लिए काउंटर लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत मंडी सचिव और मंडी व्यापारियों ने प्याज के बढ़ते दामों पर बैठकर चर्चा की और निरंजनपुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लगाये जाने का फैसला लिया गया.
पढ़ें-बाल दिवस स्पेशल: 'दिव्य ज्ञान' की मिसाल ये दो नन्हें भाई, अद्भुत और अकल्पनीय हैं इनके कारनामे