उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - TODAY 10 big news of Uttarakhand

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजमाता सूरज कुंवर शाह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 12 बजे ड्रोन द्वारा केदारनाथ धाम की समीक्षा बैठक करेंगे. खीमपुर खीरी बवाल पर आज काशीपुर के मुरादाबाद रोड अनाज मंडी में किसानों की बैठक होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइ दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू होगी

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 4, 2021, 7:01 AM IST

सीएम राजमाता सूरज के अंतिम संस्कार में होंगे शामिलःआज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजमाता सूरज कुंवर शाह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सीएम धामी सुबह 11.05 बजे पूर्णानंद इंटर कॉलेज हेलीपैड नरेंद्र नगर टिहरी पहुंचेंगे.

राजमाता सूरज कुंवर शाह.

सीएम करेंगे केदारनाथ धाम की समीक्षा बैठकः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 12 बजे ड्रोन द्वारा केदारनाथ धाम की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक सचिवालय में की जाएगी.

केदारनाथ धाम की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.

पर्वतारोहियों की तलाशःआज भी माउंट त्रिशूल के लापता पर्वतारोहियों की तलाश की जाएगी. शनिवार को लापता पर्वतारोही दल के 4 पर्वतारोहियों के शव मिले थे. जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं.

माउंट त्रिशूल के लापता पर्वतारोही.

काशीपुर में किसानों की बैठकः लखीमपुर खीरी बवाल पर आज काशीपुर के मुरादाबाद रोड अनाज मंडी में किसानों की बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

काशीपुर में किसानों की बैठक.

दिल्ली विवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरूः दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइ दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू होगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी. पिछले साल की तरह विश्वविद्यालय ने छात्रों से कैंपस में नहीं आने के लिये कहा है. विश्वद्यालय ने एक अक्टूबर को पहले कट ऑफ की घोषणा की थी. अब दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी, जो छह अक्टूबर तक चलेगी.

दिल्ली विवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू.

TATA PUNCH की प्री-बुकिंग शुरूः आज से Tata Motors ने अपनी मिनी एसयूवी TATA PUNCH की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. Tata Punch की बुकिंग महज 21,000 रुपये की टोकन मनी से हो सकेगी.

TATA PUNCH की प्री-बुकिंग शुरु.

ABOUT THE AUTHOR

...view details