उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मिशन-2022 का रोडमैप तैयार, CM धामी हुए शामिल

देहरादून में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का देहरादून के एक निजी होटल आयोजन हुआ. बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

dehraudn
देहरादून

By

Published : Sep 26, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:47 PM IST

देहरादून:भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का पहला सत्र देहरादून के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. इस बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए और महिला कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

कार्य समिति की बैठक में जिन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं, उसकी रणनीति समेत महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यसमिति में मंथन हुआ. बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों की प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी की लोकसभा सदस्य, भाजपा शासित राज्यों की महिला सशक्तीकरण मंत्री समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

दिग्गज नेता करेंगे संबोधित: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी बैठक में हिस्सा लिया. जबकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सदस्यों सहित 200 से अधिक महिला कार्यकर्ता त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुईं.

देहरादून में BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक खास समुदाय के लोग कर रहे पलायन, धामी सरकार ने जारी किया अलर्ट

बैठक में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विजय की ओर निरंतर बढ़ेगी और और महिला मोर्चा की टीम पूरी तरह इस संदर्भ में तैयार है. वानाती श्रीनिवासन ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए चिंतन केवल भाजपा में ही होता है. प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा कि हम सब देश-प्रदेश की स्थितियों से सुपरिचित हैं तथा हमारी कार्यपद्धति को देखते हुए हमें संगठन की ओर से महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष ने हम पर जो भरोसा किया है हमें समग्र मातृशक्ति को लेकर उसे निरंतर आगे बढ़ाना है.

ये भी पढ़ेंः बीएल संतोष ने टटोली उत्तराखंड की सियासत की नब्‍ज, ऐसा रहा टिहरी दौरा

महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि वानाती श्रीनिवासन ने जो कुछ भाव प्रकट किए हैं, हिंदी में उसी तरह के भाव उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुरुगन, निर्मला सीतारमण, मुरलीधरन जैसे वरिष्ठ नेता प्रकट करते थे, जो आज हिंदी के पारंगत और अच्छे वक्ताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि वानाती श्रीनिवासन ने हिंदी बोली को जिस प्रकार प्रेम दिया है, पूरी जनता आपको वैसा ही प्रेम प्रदान करेगी.

गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मेहनत के साथ अपने कामों को आगे बढ़ाता है. हमारी सरकार और संगठन इसी क्रम को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अखंड भारत के नक्शे को बनाने की शुरुआत प्रारंभ हो गई है. धारा 370 को हटा कर जम्मू कश्मीर को भारत में जोड़ा गया है हमारे जिन महापुरुषों ने जम्मू कश्मीर के लिए कुर्बानी दी उन्हें नमन है.

दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक विधान दो प्रधान नहीं चलेगा' का नारा देते हुए अपना जीवन बलिदान दिया. उन्होंने कहा की भारत का पाक अधिकृत कश्मीर खाली करे पाकिस्तान यह नारा प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिया है. प्रधानमंत्री के इस संबोधन ने हम सब को गौरवान्वित किया है. हमें 14 अगस्त 1947 को भी याद रखना चाहिए. उस समय नेहरु के पक्ष में कोई नहीं था सब सरदार पटेल के पक्ष धर थे. लेकिन देश के टुकडे हो गए और नेहरू प्रधानमंत्री बन गए. उस समय 10 लाख लोगों की शहादत हुई केवल प्रधानमंत्री बनने की जिद के कारण.

ये भी पढ़ेंः मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा खुलासा, BJP हाईकमान तक पहुंची यशपाल आर्य की नाराजगी

उत्तराखंड प्रभारी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से 7 अक्टूबर तक विशेष आयोजन किया जा रहा है. यह समय प्रधानमंत्री के 20 वर्षों की राजनीति का मुख्य अंग है और उन्हें इस संदर्भ में बधाई दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ओर मां और बेटे जमानत पर हैं दूसरी और प्रधानमंत्री की मां 10/10 के कमरे में रहती है.

उन्होनें कहा कि धारा 370, राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठाकर भाजपा ने जनता के मर्म की बात की, भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों लोग समाज सेवा में लगातार जुटे हुए हैं. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, प्रियंका गांधी की शादी हिंदू से नहीं हुई है, लेकिन उन के परिजन अपने को ब्राह्मण घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं. देश की जनता यह देख रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वोट बैंक का हिस्सा बनने तक सीमित 'आधी आबादी', टिकट देने में पार्टियां दिखीं कंजूस

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशभर से पधारी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों का उत्तराखंड आने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जिसमें कब, कहां, कौन पद किसे दे दिया जाए उसे भी पता नहीं होता, जिसे मिलता है. हम सबको अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश से अपेक्षित 160 कार्यकर्ताओं में से 140 कार्यकर्ता देहरादून में पहुंची हैं. यह हम सब के लिए प्रेरणा का विषय है. वर्तमान स्थिति और परिस्थितियों के बाद भी मातृशक्ति की यह प्रमुख नेता उत्तराखंड आई हैं. इसके लिए इनका बार-बार अभिवादन.

सीएम धामी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों की भी चर्चा की तथा कहा कि प्रदेश जनसेवा में जुटा हुआ है. देश में इतने कार्य हुए हैं कि मात्र 7 सालों का कार्यकाल 60 वर्षों पर भारी है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय दलों को भारत माता की जय तथा राष्ट्रवाद का सम्मान करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मातृशक्ति के लिए दर्जनों योजनाएं लागू की गई है जिनसे मातृशक्ति का विकास तेजी से हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के लिए दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह

पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर एक विशेष घोषणा की तथा कहा कि इस क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना की घोषणा की गई है. लगभग एक लाख तक घोषणा के तहत अनुदान दिया जाएगा तथा 1500 से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने मातृशक्ति से आग्रह किया कि प्रदेश को संस्कृति एवं अध्यात्म की राजधानी बनाएं यह हम सब के लिए महत्वपूर्ण है उत्तराखंड इस व्यवस्था के लिए आप सबका आभारी है.

रविवार से देहरादून में आयोजित महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुभारंभ होने से पहले मन की बात कार्यक्रम कार्यसमिति के सभी सदस्यों द्वारा सुना गया. सुबह 11 बजे प्रसारित हुए प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम के 81वें एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें पंडित दीनदयाल ने सीख दी हमारे पास जो कुछ भी है, वो देश की वजह से है इसलिए देश के प्रति अपना ऋण कैसे चुकाएंगे, इस बारे में सोचना चाहिए. ये आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ा संदेश है.

इस बैठक का मकसद महिलाओं को सशक्त करने और जागरूक करना है. जिसे लेकर महिला मोर्चा की भूमिका और राजनीतिक रूप से मोर्चा के कार्य की रूपरेखा पर चिंतन करना है. इस बैठक में खास तौर पर महिला मोर्चा की आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक एजेंडों को लेकर बैठक में चिंतन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले तमाम कार्यक्रमों के आधार पर प्रदेश में भी महिला मोर्चा की भूमिका को सशक्त करने की दिशा में खाका तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details