देहरादून:भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का पहला सत्र देहरादून के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. इस बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए और महिला कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
कार्य समिति की बैठक में जिन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं, उसकी रणनीति समेत महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यसमिति में मंथन हुआ. बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों की प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी की लोकसभा सदस्य, भाजपा शासित राज्यों की महिला सशक्तीकरण मंत्री समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
दिग्गज नेता करेंगे संबोधित: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी बैठक में हिस्सा लिया. जबकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सदस्यों सहित 200 से अधिक महिला कार्यकर्ता त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुईं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक खास समुदाय के लोग कर रहे पलायन, धामी सरकार ने जारी किया अलर्ट
बैठक में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विजय की ओर निरंतर बढ़ेगी और और महिला मोर्चा की टीम पूरी तरह इस संदर्भ में तैयार है. वानाती श्रीनिवासन ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए चिंतन केवल भाजपा में ही होता है. प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा कि हम सब देश-प्रदेश की स्थितियों से सुपरिचित हैं तथा हमारी कार्यपद्धति को देखते हुए हमें संगठन की ओर से महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष ने हम पर जो भरोसा किया है हमें समग्र मातृशक्ति को लेकर उसे निरंतर आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ेंः बीएल संतोष ने टटोली उत्तराखंड की सियासत की नब्ज, ऐसा रहा टिहरी दौरा
महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि वानाती श्रीनिवासन ने जो कुछ भाव प्रकट किए हैं, हिंदी में उसी तरह के भाव उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुरुगन, निर्मला सीतारमण, मुरलीधरन जैसे वरिष्ठ नेता प्रकट करते थे, जो आज हिंदी के पारंगत और अच्छे वक्ताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि वानाती श्रीनिवासन ने हिंदी बोली को जिस प्रकार प्रेम दिया है, पूरी जनता आपको वैसा ही प्रेम प्रदान करेगी.
गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मेहनत के साथ अपने कामों को आगे बढ़ाता है. हमारी सरकार और संगठन इसी क्रम को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अखंड भारत के नक्शे को बनाने की शुरुआत प्रारंभ हो गई है. धारा 370 को हटा कर जम्मू कश्मीर को भारत में जोड़ा गया है हमारे जिन महापुरुषों ने जम्मू कश्मीर के लिए कुर्बानी दी उन्हें नमन है.
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक विधान दो प्रधान नहीं चलेगा' का नारा देते हुए अपना जीवन बलिदान दिया. उन्होंने कहा की भारत का पाक अधिकृत कश्मीर खाली करे पाकिस्तान यह नारा प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिया है. प्रधानमंत्री के इस संबोधन ने हम सब को गौरवान्वित किया है. हमें 14 अगस्त 1947 को भी याद रखना चाहिए. उस समय नेहरु के पक्ष में कोई नहीं था सब सरदार पटेल के पक्ष धर थे. लेकिन देश के टुकडे हो गए और नेहरू प्रधानमंत्री बन गए. उस समय 10 लाख लोगों की शहादत हुई केवल प्रधानमंत्री बनने की जिद के कारण.