उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून के शूटर की दिल्ली में मौत, जांच में जुटी पुलिस - शूटिंग चैंपियनशिप

दिल्ली में एक शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक खिलाड़ी देहरादून के एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था, जिसकी करंट लगने से मौत हो गई.

concept

By

Published : Oct 14, 2019, 12:44 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर थाना इलाके में राष्ट्रीय स्तर के शूटर की करेंट लगने से मौत हो गई. मृतक प्रियांशु देहरादून के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था. जोकि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे एक प्रतियोगिता में भाग लेने आया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मृतक प्रियांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:राज्य के सरकारी स्कूलों में बदलेंगे हालात, जल्द शुरू होंगे स्मार्ट क्लास

नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचा था प्रियांशु
जानकारी के मुताबिक मृतक 15 वर्षीय प्रियांशु बिहार के नवादा का रहने वाला था, जो देहरादून के एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था. मृतक प्रियांशु दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भाग लेने आया हुआ था.

इस दौरान रविवार दोपहर प्रियांशु अपने होटल के कमरे के बाथरूम में नहाने के लिए गया था. तभी करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत की मूल वजहों का पोस्मार्टम के बाद पता चल पाएगा. घटना की पुष्टि साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने कर दी है.

वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details