देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा सदस्यों ने स्वर्गीय प्रकाश पंत से जुड़े संस्मरण को साझा किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा से सटे प्रसार भवन का नाम स्वर्गीय प्रकाश पंत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की. जिसके बाद पहले दिन का सत्र मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जानकारी देते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल. बता दें कि स्वर्गीय प्रकाश पंत, उत्तराखंड की पहली अंतरिम विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा प्रसार भवन का नाम स्वर्गीय प्रकाश पंत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सत्र के पहले दिन सभी सदस्यों ने प्रकाश पंत से जुड़ी बातों को याद किया. साथ ही बताया कि पिछले सदन में सत्र के दौरान प्रकाश पंत ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की बात कही थी और दुर्भाग्य यह कि इस विधानसभा सत्र में सभी सदस्य प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़े:चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज, एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के लिए पंत के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. पंत की याद हमारे मस्तिस्क से नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा की नींव से लेकर एक-एक चीज पंत के नाम से और पंत के ज्ञान से जानी जाए और सभी लोग उनको याद कर सकें. जिसके चलते विधानसभा के प्रसार भवन का नाम स्वर्गीय प्रकाश पंत के नाम पर रखा जाएगा.