उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अच्छी खबर: विदेशी तकनीक से होगा मसूरी-धनोल्टी मार्ग का निर्माण - लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा

मसूरी-धनोल्टी रोड स्थित बाटाघाट पर आधुनिक तकनीक से सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए लोनिवि ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

आधुनिक तकनीक से होगा मसूरी-धनोल्टी मार्ग का निर्माण.

By

Published : Jul 20, 2019, 10:45 PM IST

देहरादून: मसूरी-धनोल्टी रोड स्थित बाटाघाट पर लोक निर्माण विभाग एक आधुनिक तकनीक से सड़क का निर्माण करने जा रहा है. पहाड़ी की चोटी पर मौजूद इस सड़क पर काफी समय पहले पूरी पहाड़ी नीचे धंस गई थी. जिसके बाद से यहां पर सड़क का निर्माण करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. लेकिन अब लेनिवि ने आधुनिक एंकरिंग तकनीक से यहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

आधुनिक तकनीक से होगा मसूरी-धनोल्टी मार्ग का निर्माण.

बता दें कि बीते साल मॉनसून में इस सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा खिसक कर 50 फिट खाई में धंस गया था. जिसके बाद इस रूट पर लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या को शासन-प्रशासन के सामने रखा गया. लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें:शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित

बहरहाल, अब लोकनिर्माण विभाग ने विदेशों में अपनाए जाने वाली स्टील रॉड के जरिए होने वाली एंकरिंग तकनीक को सड़क बनाने की योजना बनाई है. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से अगले 6 महीने में इस सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details