देहरादून: मसूरी-धनोल्टी रोड स्थित बाटाघाट पर लोक निर्माण विभाग एक आधुनिक तकनीक से सड़क का निर्माण करने जा रहा है. पहाड़ी की चोटी पर मौजूद इस सड़क पर काफी समय पहले पूरी पहाड़ी नीचे धंस गई थी. जिसके बाद से यहां पर सड़क का निर्माण करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. लेकिन अब लेनिवि ने आधुनिक एंकरिंग तकनीक से यहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते साल मॉनसून में इस सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा खिसक कर 50 फिट खाई में धंस गया था. जिसके बाद इस रूट पर लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या को शासन-प्रशासन के सामने रखा गया. लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई.