देहरादून: नये साल में देहरादून नगर निगम ने शहर में विकास की कई योजनाओं का खाका तैयार किया है. साथ ही पिछले साल के छुटे हुए कामों को भी तेज गति से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा निगम नई विकास की योजनाओं भी जल्द ही मूर्त रूप देने जाएगा. मेयर का कहना है कि साल 2020 में निगम अपने का मुख्य लक्ष्य 100 वॉर्डों में ओपन जिम की शुरूआत करना है. इसके अलावा शहर में 10 वेंडिंग जोन, 100 बैड का अस्पताल खोलना भी निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है.
नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. जहां सस्ती व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके आलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.
पढ़ें-देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें