उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नये साल में नई योजनाओं के साथ सामने आया नगर निगम, 2020 में स्मार्ट सिटी बनाने का दावा

नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. साथ ही सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.

municipal-corporation-came-out-with-new-schemes-in-new-year
2020 में शहर को स्मार्ट बनाने का दावा

By

Published : Jan 1, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून: नये साल में देहरादून नगर निगम ने शहर में विकास की कई योजनाओं का खाका तैयार किया है. साथ ही पिछले साल के छुटे हुए कामों को भी तेज गति से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा निगम नई विकास की योजनाओं भी जल्द ही मूर्त रूप देने जाएगा. मेयर का कहना है कि साल 2020 में निगम अपने का मुख्य लक्ष्य 100 वॉर्डों में ओपन जिम की शुरूआत करना है. इसके अलावा शहर में 10 वेंडिंग जोन, 100 बैड का अस्पताल खोलना भी निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है.

2020 में शहर को स्मार्ट बनाने का दावा

नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. जहां सस्ती व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके आलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.

पढ़ें-देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 2019 में सभी चुनौतियों का मिल-जुलकर समाधान किया गया है. उन्होंने कहा कि नये साल में हम देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के साथ सभी देहरादूनवासी भी स्मार्ट बने. जिससे सुंदर दून-स्वच्छ दून का नारा साकार हो सके.

पढ़ें-बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी

बता दें कि 2019 में नगर निगम ने ओपन जिम और हाउस टैक्स जैसे कई काम शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किये. इसके साथ ही कई जगहों से अतिक्रमण भी हटाया गया. निगम ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी व्यवस्था पिछले वर्ष की थी. ऐसे में अब 2020 में निगम ने शहर को स्मार्ट बनाने की कई विकास योजनाएं बनाई हैं. जिन पर भविष्य में तेज गति से काम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 1, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details