उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

साल के आखिर दिन तक नगर निगम ने वसूला साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स - dehradun house tax latest news

साल 2021 के आखिर दिन तक नगर निगम ने साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स वसूल कर किया है. अभी इस साल के वित्तीय वर्ष पूरे होने में तीन महीने रह गए हैं. 20 प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. अब करदाता 28 फरवरी तक इसे जमा कर सकते हैं.

municipal-corporation-collected-house-tax-of-more-than-22-crores-by-the-end-of-the-year-2021
नगर निगम ने वसूला साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स

By

Published : Dec 31, 2021, 5:50 PM IST

देहरादून: साल 2021 में नगर निगम अब तक करीब साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स वसूल कर चुका है. अधिक से अधिक टैक्स जमा हो सके इसके लिए भी लगातार नगर निगम अभियान चला रहा है. नगर आयुक्त ने बताया इस साल के वित्तीय वर्ष पूरे होने में तीन महीने रह गए हैं. अब बड़े बकायेदारों से टैक्स वसूली के लिए शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों पर करीब 10 करोड़ का बकाया है. उनको भी नोटिस भेज कर टैक्स वसूली का काम किया जाएगा.

वहीं, आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. अब करदाता 28 फरवरी तक 20 प्रतिशत की छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं.

नगर निगम ने वसूला साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स

पढ़ें-देहरादून पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को लुधियाना से दबोचा, बाइक और नकदी बरामद

बता दें नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 45 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है. अभी तक नगर निगम करीब साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स वसूल कर चुका है. नगर निगम क्षेत्र के सरकारी भवनों का करीब 10 करोड़ टैक्स अभी तक बकाया है. साथ ही कई कमर्शियल भवन हैं जिन्होंने अब तक अपना टैक्स जमा नहीं किया है. अब जितना भी टैक्स जमा हुआ है उसमें से करीब 45 प्रतिशत डिजिटल माध्यम से जमा हुआ है.

पढ़ें-खटीमा: कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद किए 173 जिंदा कछुए

नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया नगर निगम टैक्स वसूली के लिए लागातार अभियान चल रहा है. कैम्प लगाकर भी टैक्स वसूली के लिए प्रयास किये गए हैं. पिछले तीन-चार महीने से टैक्स कलेक्शन में सुधार आया है. हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. अब करदाता 28 फरवरी तक 20 प्रतिशत की छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details