देहरादून: बजट 2020 में केंद्र सरकार ने ग्राम भंडारण योजना पर जोर दिया है, ताकि उत्पादों पर लॉजिस्टिक की लागत कम हो सके. इसके साथ ही जल्द खराब होने वाले उत्पादों की ढुलाई के लिए किसान ट्रेन का प्रस्ताव भी बजट में किया गया है. जिसमें स्टोरेज की व्यवस्था की भी बात कही गई है. अगर कोल्ड स्टोरेज के लिहाज से उत्तराखंड को देखा जाए तो उसके लिए ये काफी अहम है और इसकी यहां जरूरत भी है.
उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के चलते प्रदेश में आपदा जैसी स्थिति बनना आम बात है. ऐसे में जब प्रदेश में आपदा जैसी स्तिथि बनती है तो उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पैदा होने वाली सेब और अन्य फसलें स्टोर न होने के चलते खराब हो जाती हैं. हालांकि प्रदेश में कुछ जगह स्टोरेज तो बने हैं, लेकिन वे सभी स्टोरेज मैदानी क्षेत्रों में हैं, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में फसलों का स्टोर नहीं हो पाता है.
पढ़ें-रोडवेज की बसों में सवारी खतरा-ए-जान, कहीं भी हो जाती हैं खड़ी