डोईवाला:चारधाम यात्रा 2022 में अपार भीड़ जुट रही है. इसका फायदा जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी मिल रहा है.जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. इस दिन अब तक सबसे अधिक हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दर्ज हुई है. शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 6,280 पैसेंजर पहुंचे थे. ये अभी तक के सबसे अधिक पैसेंजर का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह संख्या केवल डेढ़ हजार के आसपास थी.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे रिकॉर्ड यात्री, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने की हवाई यात्रा - जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चारधाम यात्रियों की भीड़
चारधाम यात्रा 2022 ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अफसरों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने शुक्रवार को यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड कायम किया. शुक्रवार को एक ही दिन में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 6 हजार से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी. इससे पहले मुश्किल से डेढ़ हजार यात्री जौलीग्रांट से व्यस्त दिनों में उड़ान भरते थे.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार के दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 6,280 पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचे. यह पैसेंजरों की अभी तक एक दिन में आने की सबसे अधिक संख्या रही. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि कोरोना काल में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई थी. इस बार चारधाम यात्रा फुल रौनक पर है. इसका असर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है. हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:IMPACT: चारधाम हेली टिकट में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से 2 मास्टरमाइंड अरेस्ट
बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई शहरों से फ्लाइट पहुंच रही हैं. इसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद आदि शहरों को मिलाकर लगभग 22 फ्लाइट रोजाना एयरपोर्ट पर आवाजाही कर रही हैं. आने वाले दिनों में फ्लाइट्स की संख्या में और इजाफा हो सकता है. उम्मीद है कि फ्लाइट्स बढ़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या बी बढ़ेगी.