उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड के लिए अ'मंगलवार', 6 हादसों में 21 की मौत, 16 गंभीर घायल

उत्तराखंड मंगलवार को एक साथ 6 सड़क हादसों से कराह उठा. इन हादसों में 21 लोगों ने जान गंवाई तो 16 लोग घायल हो गए. सुबह चंपावत में बारात की गाड़ी गिरने के बाद विभिन्न स्थानों से हादसों की खबरें वज्रपात की तरह गिरती रहीं. चंपावत हादसे में 14 लोगों की जान गई तो पौड़ी के दुगड्डा में 3 शिक्षकों को सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ी. ऋषिकेश में सड़क हादसे में दो लोग मारे गए तो बाजपुर में भी पिता-पुत्र ने दुर्घटना में दम तोड़ दिया.

accidents in Uttarakhand on Tuesday
हादसों का मंगलवार

By

Published : Feb 22, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 9:00 PM IST

देहरादून:22 फरवरी 2022 का दिन उत्तराखंड के लिए हादसों के लिहाज से दर्दनाक रहा. एक ही दिन में 6 सड़क हादसों में 21 लोगों की जान चली गई. 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मंगलवार की शुरुआत ही चंपावत से अमंगलकारी हादसे की खबर से हुई.

पहला हादसा- चंपावत में खाई में गिरी बारातियों की गाड़ी: मंगलवार तड़के चंपावत में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की गाड़ी करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. रात के अंधेरे में हुए इस हादसे की खबर लोगों को सुबह लग सकी. जब तक स्थानीय लोग और प्रशासन रेस्क्यू करते 14 लोगों की जान चली गई थी. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग दूल्हे के पिता लक्ष्मण सिंह के रिश्तेदार थे. वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

ये भी पढ़ें: चंपावत हादसे में 14 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने जताया दुख:जिसे भी चंपावत हादसे की खबर लगी वो दुखी हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी हादसे की खबर पहुंची. प्रधानमंत्री ने हादसे के मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई. पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा भी की गई.

CM धामी ने भी जताया शोक: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रातः सुखीढांग-डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं. वहीं हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हादसे पर शोक जताया है.

शादी से लौट रहे थे बाराती: चंपावत में मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ें: पौड़ी: दुगड्डा में खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत, दो घायल

हादसे में इन लोगों की हुई मौत: चंपावत हादसे में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनके नाम इस तरह हैं- 1. लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनई, 2. केदार सिंह पुत्र दान सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी ककनई, 3. ईश्वर सिंह पुत्र फते सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई, 4. उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ककनई, 5. हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी 37 वर्ष निवासी ककनई, 6. पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी, 7. भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ककनई, 8. पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ककनई, 9. बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत, 10. श्याम लाल पुत्र दनी राम उम्र 50 वर्ष निवासी डाडा, 11. विजल लाल पुत्र ईश्वरी लाल उम्र 48 वर्ष निवासी डाडा, 12. हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी डाडा, 13. दीवांसी पुत्री नारायण दत्त भट्ट उम्र 05 वर्ष निवासी चंपावत, 14. नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया.

दूसरा हादसा- बाजपुर में पिता-पुत्र की मौत: दूसरा हादसा बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में हुआ. यहां शादी से बाइक पर वापस आ रहे दंपति और दो जुड़वां बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता और उसके एक पुत्र की मौके पर ही मौत गयी. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाजपुर हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

तीसरा हादसा- दुगड्डा में कार खाई में गिरी: पौड़ी जिले में भी एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी. पौड़ी जिले में यह दुर्घटना दुगड्डा के पास हुई है. वाहन में कुल 5 लोग सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मृतकों में तीनों शिक्षक हैं. ये हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास घटित हुआ.

ये भी पढ़ें: भीमताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से 5 घायल, मसूरी हादसे में भी 2 जख्मी

दुर्घटनाग्रस्त निजी वाहन वेगनार में सवार सभी लोग टीचर बताए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि ये सभी लोग प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सारी के शिक्षक थे. इस वाहन से सभी शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ.

मृतकों के नाम- वंदना भंडारी (40) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत), पूनम रावत (42) पत्नी प्रद्युम्न सिंह, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत) और दीपक शाह (35) पुत्र उत्तम सिंह, निवासी शिवपुर की हादसे में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंगलवार का छठवां हादसा, ऋषिकेश में कार खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल

चौथा हादसा- नैनीताल के भीमताल में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त: भीमताल घूमकर दिल्ली वापस लौट रहे पर्यटकों की कार भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों का रेक्स्यू कर लिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा कार खाई में गिरने की सूचना तत्काल भीमताल पुलिस को दी गई. भीमताल पुलिस द्वारा सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से भीमताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है.

पुलिस ने क्या कहा:भीमताल सलड़ी चौकी के इंचार्ज राजेश मिश्र ने बताया कि पर्यटक नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल घूमकर वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है. सभी की हालत सामान्य बनी हुई है. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

पांचवां हादसा- मसूरी में कार खाई में गिरी:मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में चालक कार चला रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में क्यों होते हैं सड़क हादसे, कैसे रुकेंगी दुर्घटनाएं ?

छठवां हादसा- ऋषिकेश में पलटी कार: ऋषिकेश में भी सड़क हादसा हुआ है. यहां मुनि की रेती इलाके में दो युवकों की हादसे में मौत हो गई है. एक युवक और एक युवती घायल हैं. इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

कार सवार ये लोग शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे. ब्रह्मपुरी के पास अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. थाना मुनि की रेती पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची. खाई से निकालकर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया. हादसे में घायल हुए दोनों लोगों का का उपचार जारी है.

पुलिस का क्या कहना है:मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आज सुबह लगभग 11:30 बजे ऑल्टो UA07Y0229 शिवपुरी से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी. अचानक कार अनियंत्रित होकर ब्रह्मपुरी के करीब रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में एक युवती वह तीन पुरुष सवार थे.

ये भी पढ़ें:हादसों का राज्य बन गया है उत्तराखंड, पिछले 2 साल में मारे गए 150 से ज्यादा लोग

कार सवार लोगों के नाम:पुलिस ने हादसे का शिकार चारों लोगों के नाम इस प्रकार बताए हैं- घायलों में रीना पंवार ग्राम चमेली पावकी देवी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष, विकास भट्ट 30 वर्ष पावकी देवी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल शामिल हैं. मृतकों में रामदयाल पुत्र बुद्धि दास उम्र 56 वर्ष ग्राम चमोल नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल तथा संजीव सिंह सजवान S/O रणवीर सिंह 40 वर्ष, निवासी पावकी देवी हैं.

Last Updated : Feb 22, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details