डोइवाला: सीएम के विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं. भानियावाला में बंदर अब तक बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काट चुके हैं. जिसके कारण यहां के रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है. बंदरों से निपटने के लाख इंतजामों के बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है. बंदर आये दिन घरों में घुसकर बच्चों, बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं. जिसके कारण इलाके के लोगों को महंगे इलाज के लिए भी भटकना पड़ रहा है.
डोइवाला के भानियावाला में बंदरों ने 2 महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काट लिया है. इसके अलावा कई छोटे बच्चों पर भी बंदरों ने हमला किया है. जिसके कारण अब बच्चे बाहर खेलने और स्कूल जाने से भी डरने लगे हैं. बंदरों के आतंक के कारण इलाके के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पहले बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे लेकिन अब बंदर झुंड में घरों में घुसकर बच्चों पर हमला कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बंदर खाने पीने की चीजों को छीन कर खा रहे हैं. एक दर्जन लोगों को बंदर काट चुके हैं और अब ग्रामीण सरकारी हॉस्पिटल में इंजेक्शन न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पताल में एंटी रैबिज के इंजेक्शन लगवाने को मजबूर हैं.
पढ़ें-ऑनलाइन चालान भुगतान के नाम पर 48 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस