देहरादून : राजधानी देहरादून में इन दिनों शीतकालीन विधानसभा सत्र के चलते विधायक मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में तमाम विधायक रेसकोर्स स्थित एमएलए हॉस्टल में रह रहे हैं, लेकिन एमएलए हॉस्टल की बदहाल स्थिति विधायकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. ऐसा नहीं है कि पहली मर्तबा एमएलए हॉस्टल की खस्ता हालत का मुद्दा उठाया गया हो. इससे पहले भी कई बार विधानसभा अध्यक्ष से लेकर विधायक इस पर चिंता जता चुके हैं.
इस बार तो एमएलए हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े हो गए हैं. सीसीटीवी कैमरों से लेकर यहां के हालात इसे और भी चिंंताजनक बनाते हैं. जिसके कारण विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने भी एमएलए हॉस्टल और विधायकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.