देहरादून:पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (former minister harak singh rawat) के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ (BJP MLA Umesh Sharma kau) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा किहरक सिंह रावत का कांग्रेस में शामिल होने का फैसला कितना सही है इस बात का अंदाजा उन पिछले 5 दिनों से लगाया जा सकता है, जिसमें कांग्रेस ने उन्हें लेने में आनाकानी की. भाजपा में कैबिनेट मंत्री रहते हुए हरक सिंह रावत के सबसे करीब दिखने वाले विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिस तरह हरक सिंह रावत का साथ छोड़ा उसको लेकर वह चर्चा में हैं.
बड़ी बात यह है कि हरक सिंह रावत को भाजपा पार्टी द्वारा निष्कासित करने के पीछे उमेश शर्मा काऊ की उस सूचना को भी वजह माना जा रहा है, जिसमें हरक सिंह रावत के दिल्ली में जाकर कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गई थी. बताया जाता है कि आज जब विधायक उमेश शर्मा काऊ भाजपा से टिकट मिलने के बाद सिंबल लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने उस घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी.