देहरादून:2022 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है. प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के अंदर खाने नेताओं के आपसी विवाद साफ तौर पर देखे जा रहे हैं. वहीं, इन दिनों रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा का मामला राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से सुनाई दे रहा है.
दिल्ली दरबार पहुंचा विवाद: पिछले दिनों जनसभा में हुए विवाद के बाद उमेश शर्मा दिल्ली दरबार पहुंच गए थे. रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दिल्ली से लौटने के बाद एक बार फिर न सिर्फ अपने दर्द को बयां किया, बल्कि इस ओर भी इशारा कर दिया कि अब उन्हें प्रदेश भाजपा संगठन से कोई उम्मीद नहीं है. आखिर क्या है रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ से जुड़ा विवाद, चुनाव से पहले आखिर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में क्यों शुरू हुई हलचल? पेश है ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...
काऊ से हुई थी तू-तू मैं-मैं: दरअसल, कुछ दिन पहले मालदेवता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ की भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के साथ तू-तू मैं-मैं हो गयी थी. यह मामला प्रदेश संगठन तक ही नहीं रुका. बल्कि यह मामला भाजपा आलाकमान तक पहुंच गया.
कार्यकर्ता कर रहे काऊ पर कार्रवाई की मांग: दरअसल भाजपा कार्यकर्ता रायपुर विधायक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा बीते दिन दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपने दर्द को बयां किया. इस पर भाजपा आलाकमान ने 15 दिन के भीतर उमेश शर्मा की समस्याओं के समाधान की बात कही है.
दिल्ली से लौटकर बयां किया दर्द: वहीं, दिल्ली से लौटे रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. इसको लेकर कई मर्तबा प्रदेश संगठन के साथ ही मुख्यमंत्री से भी बातचीत की गई. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया.
इसके चलते उन्हें भाजपा आलाकमान से अपनी समस्याओं के समाधान के सिलसिले में मुलाकात करनी पड़ी. यही नहीं, उमेश शर्मा ने यहां तक कह दिया कि अगर भाजपा आलाकमान से कोई निष्कर्ष सामने नहीं आता है, तो उनका अपना एक संगठन है, जो सभी मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.
ये भी पढ़िए: कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी