देहरादून: आज के दौर में बच्चों को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. बच्चे कहां जा रहे हैं, किस से मिल रहे हैं और कौन उनके साथ कैसा बर्ताव कर रहा है इन सभी चीजों पर नजर रखना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ताजा मामला देहरादून के लक्ष्मण चौक से सामने आया है. जहां घर के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक मासूम को अपनी हवस की शिकार बनाया. हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 8 साल के मासूम के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि रविवार को लक्ष्मण चौक इलाके में 8 साल का मासूम खेलते हुए पड़ोसी के घर चला गया था. तभी आरोपी बहाने से बच्चे को कमरे में ले गया, जहां उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया. घटना के बाद बच्चा रोता हुआ अपने घर पहुंचा और सारी बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद मासूम के परिजनों ने मामले में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नशे का आदी है.