देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत बजट सत्र के पहले दिन किसानों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास और धरना देंगे. हरीश रावत के इस धरने पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हरीश रावत के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वह समय-समय पर धरना देते रहते हैं.
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर लूटी थी अस्मत
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 11 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक आहूत किया जाएगा. सत्र के पहले दिन हरीश रावत ने किसानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा के सामने एक दिन का सांकेतिक उपवास रखने के साथ धरना भी देंगे. हरीश रावत के इस धरने पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत क्या कर रहे हैं उन्हें खुद नहीं पता है. उन्हें अपने चश्मे का नंबर बढ़वा लेना चाहिए, ताकि उन्हें पता लग सके कि त्रिवेंद्र सरकार किसानों के हितों में कितना काम कर रही है.
पढ़ें-फरवरी में उधम सिंह नगर में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में बेहतर काम कर रही है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें 2 प्रतिशत की दर ब्याज पर भी दे रही है. इसके साथ ही ब्याज मुक्त कृषि उपकरण देने की बात भी कही है.