देहारदून: आगामी 11 और 12 फरवरी को उत्तराखंड में दो दिवसीय 'उत्तराखंड यूथ लीडर कॉन्क्लेव- 2020' का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों की एक बैठक ली. इस दौरान राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को कॉन्क्लेव का प्रसारण विभिन्न माध्यमों से कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि इस आयोजन से अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके.
देहरादून के ओएनजीसी परिसर में आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव में देश भर से युवा प्रतिभाग करेंगे. कॉन्क्लेव में संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन किया जायेगा. इस कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली. राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने संस्कृति विभाग को कॉन्क्लेव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की तैयारियां जोरों पर, राज्य मंत्री ने ली बैठक
दो दिवसीय उत्तराखंड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली.
पढ़ें-श्रीलंका में आयोजित किसान सम्मेलन में भाकियू करेगा शिरकत, समस्याओं पर होगा मंथन
ओएनजीसी परिसर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे. कॉन्क्लेव के पहले दिन कमेटी ऑन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, कमेटी ऑन हेल्थ इनवायरमेंट एंड आईटी, कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री और आवा अपणों घौर विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी. इसके बाद कॉन्क्लेव के दूसरे दिन संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन किया जाएगा.