उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजधानी में बदमाश बेखौफ, दिन-दहाड़े दूध व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास - armed miscreants looted from milk merchant

राजधानी देहरादून में एक दुग्ध व्यापारी विकासनगर से दूध सप्लाई का काम कर वापस लौट रहा था तभी सेलाकुई जंगल के हाईवे पर कुछ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद इन बदमाशों ने अंकित के साथ लूटपाट का प्रयास करते हुए जमकर मारपीट की.

राजधानी में बैखौफ बदमाश

By

Published : Oct 29, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:17 PM IST

देहरादून: राजधानी में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले तमाम आंकड़े बता रहे हैं कि राजधानी इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनती जा रही है. यही कारण है कि यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेलाकुई वन क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने राह चलते दूध व्यापारी को रोककर लूट का प्रयास करते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में दूध व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया है. फिलहाल दूध व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दूध व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास

जानकारी के मुताबिक देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहने वाले अंकित रावत का प्रेमनगर से विकास नगर तक दूध की सप्लाई का काम है. रोजाना की तरह अंकित जब मंगलवार की दोपहर को विकासनगर से दूध सप्लाई का काम कर वापस देहरादून लौट रहा था तभी सेलाकुई जंगल के हाईवे पर कुछ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद इन बदमाशों ने अंकित के साथ लूटपाट का प्रयास करते हुए जमकर मारपीट की. जब अंकित ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने अंकित पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

पढ़ें-नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

हाईवे पर गोलियों की आवाज सुनकर वहां राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी. भीड़ जमा होते देख हथियारबंद बदमाश वहां से भाग गये. इस घटना में अंकित के पैर और हाथ पर गोलियां लगी. बदमाशों के भागने के बाद अंकित खुद ही सेलाकुई पुलिस चौकी पहुंचा. जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल दूध व्यापारी अंकित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस तरह दिन-दहाड़े हुए लूट के प्रयास से सन्न है. पुलिस घटना स्थल के आसपास छानबीन और लोगों से जानकारी लेकर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details