देहरादून: राजधानी में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले तमाम आंकड़े बता रहे हैं कि राजधानी इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनती जा रही है. यही कारण है कि यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेलाकुई वन क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने राह चलते दूध व्यापारी को रोककर लूट का प्रयास करते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में दूध व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया है. फिलहाल दूध व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहने वाले अंकित रावत का प्रेमनगर से विकास नगर तक दूध की सप्लाई का काम है. रोजाना की तरह अंकित जब मंगलवार की दोपहर को विकासनगर से दूध सप्लाई का काम कर वापस देहरादून लौट रहा था तभी सेलाकुई जंगल के हाईवे पर कुछ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद इन बदमाशों ने अंकित के साथ लूटपाट का प्रयास करते हुए जमकर मारपीट की. जब अंकित ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने अंकित पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.