उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंडः पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - weather forecast in Uttarakhand

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज और भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

-uttarakhand
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बर्फबारी

By

Published : Jan 6, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की संभावना जताई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि खराब मौसम की संभावना को देखते हुए प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. साथ ही पर्यटक स्थलों पर होने वाले बर्फबारी की संभावना है और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं.

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बर्फबारी

प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी से यहां का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे और धुंध से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

बढ़ती सर्दी और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी रविशंकर ने सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें हाल ही के दिनों में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की हालत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया था.

Last Updated : Jan 6, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details