देहरादून: अक्सर लोग शादी के कार्ड पर लिखवाते हैं मंत्र या शायरी या फिर कोई शुभ संदेश. लेकिन शादी का ये कार्ड जरा हटके है. इस कार्ड के जरिए वर ने शादी में आने वाले मेहमानों को पर्यावरण को बचाने और भोजन की बर्बादी न करने का संदेश दिया है.
बता दें कि ये अनोखा कार्ड देहरादून के मोहकमपुर निवासी आशीष नौटियाल की शादी का है. जिसमें पहला संदेश प्रकृति को लेकर है. कार्ड में 'हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ' लिखकर अपील की है कि शादी में आने वाले सभी अतिथि प्रतिज्ञा लें कि वे दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. इसके अलावा कार्ड में दूसरा संदेश भोजन को व्यर्थ न करने का है.