उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने ली बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर की चर्चा - उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने महिला कांग्रेस और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने की बैठक

By

Published : Aug 19, 2019, 7:09 AM IST

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने पार्टी को मजबूत करने के लिए रविवार को महिला कांग्रेस और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने की बैठक.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में बूथ स्तर, ब्लॉक और राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत करने के लिए फ्रंटल संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम सहयोगी संगठन मौजूद रहे. इस दौरान एनएसयूआई और महिला कांग्रेस ने आगामी पंचायत चुनावों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का विषय प्रदेश अनुग्रह नारायण सिंह के सामने रखा.

पढ़ें:सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने दावा किया कि आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी 80 फीसदी सीटें हासिल करेगी. साथ ही कहा कि अभी जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. कांग्रेस बाजपुर और श्रीनगर के आधार पर ही पंचायत चुनाव को लड़ेगी.

बैठक में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि उनकी भी 25 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित हो. महिला संगठन की तरफ से भी प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है. वहीं, एनएसयूआई से कहा कि तमाम नौजवान ऐसे हैं जो ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य या फिर बीडीसी मेंबर हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details