उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्गः अब केंद्रीय वाइल्डलाइफ बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्ताव

लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर 15 दिनों में वन महकमा केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा. देहरादून में वन मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों को तय समय सीमा में प्रस्ताव भेजे जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए.

लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की कवायद तेज.

By

Published : Oct 16, 2019, 11:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का प्रस्ताव पास हो गया है. अब केंद्रीय वाइल्डलाइफ बोर्ड में इसे भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वन महकमा प्रस्ताव की औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटा हुआ है. वहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि वाइल्डलाइफ की सुरक्षा को लेकर इस मार्ग की जरूरत है. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे खासा फायदा होगा.

लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की कवायद तेज.

मोटर मार्ग निर्माण के प्रस्ताव में हो रही देरी को देखते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान 15 दिनों के अंदर इस प्रस्ताव को केंद्रीय वाइल्डलाइफ बोर्ड में भेजे जाने की समय सीमा तय की.

पढ़ें:पंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल

बता दें कि लालढांग मोटर मार्ग का काफी हद तक निर्माण किया जा चुका है. लेकिन मोटर मार्ग पर कोर्ट की रोक के बाद मामला लटकता चला गया. ऐसे में राज्य सरकार ने अब वाइल्डलाइफ बोर्ड के जरिए इस मोटर मार्ग को स्वीकृति दिला कर इसके निर्माण में तेजी लाने की कोशिश शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details