उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एयर स्ट्राइक पर पुलवामा शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता बोले - वायुसेना पर फक्र, नहीं रुकनी चाहिये ये कार्रवाई

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता ने कहा है कि वो भारत की इस कार्रवाई से खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की पर उनको फक्र है, ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए.

वायुसेना पर फक्र, नहीं रुकनी चाहिये ये कार्रवाई- शहीद के पिता

By

Published : Feb 26, 2019, 2:39 PM IST

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. साथ ही खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. वहीं भारत की इस कार्रवाई के बाद पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट की ने कहा है कि वे भारत की इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं.

शहीद के पिता सेना की कार्रवाई से खुश

पढ़ें- शहीद मेजर चित्रेश के गांव को जोड़ने वाली सड़क का होगा नवीनीकरण, सीएम ने स्वीकृति किए 4 करोड़

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा है कि वे भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई से खुश हैं, लेकिन भारत को ये कार्रवाई बहुत पहले कर देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जब हमारे 40 जवान गुब्बारे की तरह उड़ गये, ये कार्रवाई उसी दिन हो जानी चाहिए थी. भारत ने कार्रवाई में देरी की.

सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर उन्हें फक्र है, ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई तक तक नहीं रुकनी चाहिए जब तक आतंकियों के आकाओं का खात्मा न हो जाए. अगर इस कार्रवाई के बाद भारत चुप बैठ गया तो उससे आतंकियों को कोई फर्फ पड़ने वाला नहीं है.

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता ने भावुक होकर कहा कि हमारी सेना बहुत ही बहादुर सेना है. भारत की तीनों सेनाओं को मिलकर आतंक और आतंक के सरपरस्तों को खत्म कर देना चाहिए. यही हमारे बच्चों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details