देहरादून: प्रदेश में मानसून लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित है. जिससे लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों का सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. कई जगह भूस्खलन से आपदा पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को विवश हैं.
गौर हो कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जीनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.भारी बारिश से धरासू-यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के पास भूस्खलन से बाधित हो गया है. वहीं एनएच विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं उत्तरकाशी -लम्बगांव-श्रीनगर राज्य मोटर मार्ग साड़ा के पास बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उक्त स्थान पर लोक निर्माण विभाग वैली ब्रिज बनाने के कार्य में जुटा हुआ हैं.