उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजधानी में पंखे से लटका मिला युवका का शव, सुसाइड नोट नहीं मिलने से खड़े हुए सवाल - पंखे से लटककर मौत

देहरादून में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कांन्सेप्ट फोटो

By

Published : Aug 16, 2019, 2:36 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के भंडार गांव में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला.युवक देहरादून में किराये के मकान में रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार सौरभ सिंह अपने भैया-भाभी और मां के साथ राजपुर क्षेत्र के भंडार गांव में एक किराए के घर में रहता था. शुक्रवार सुबह सौरभ सिंह ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया. जब परिजनों के काफी प्रयास के बाद भी सौरभ ने दरवाजा नहीं खोला तो सबने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. कमरे के अंदर घुसते ही सबके होश उड़ गये. सौरभ चुन्नी के जरिए पंखे से लटका हुआ था.

पढ़ें-एनसीसी शिफ्ट करने की आग पहुंची राजभवन, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की उम्र 24 साल है, जो मूल रूप से नैनीताल निवासी बताया जा रहा है.

थाना राजपुर प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि टीम द्वारा कमरे की जांच पड़ताल की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. बताया जा रहा है कि सौरभ काफी समय से तनाव में चल रहा था. जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details