उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड शासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 11 अधिकारी इधर से उधर - Uttarakhand Government News

शासन में अफसरों के विभागों में भारी फेरबदल हुआ है. शासन ने 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

उत्तराखंड: शासन में भारी फेरबदल.

By

Published : Sep 5, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 4:50 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. शासन की ओर से 3 आईएएस, 1 आईएफएस, 2 सचिवालय सेवा और 5 पीसीएस सहित 11 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस फेरबदल में दिलीप जावलकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटाया गया है. उनकी जगह सोनिका को ये जिम्मेदारी दी गई है.

शासन में भारी फेरबदल

  • दिलीप जावलकर को युकाडा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हटाकर सोनिका को पदभार दिया गया.
  • आईएएस विजय कुमार यादव को अपर सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गयी.
  • वन एवं पर्यावरण के अपर सचिव आईएफएस धीरज पांडे को पर्यावरण सरक्षंण और जलवायु परिवर्तन का संयुक्त निदेशक बनाया गया.
  • सचिवालय सेवा के देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव वित्त के साथ-साथ अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई.
  • रमेश कुमार को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • पीसीएस अधिकारी उदयराज सिंह को ग्राम विकास के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

वहीं नवनीत पांडे को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल ट्रांसफर किया गया. इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के संयुक्त निदेशक पद से हटाया गया. वहीं प्रकाश चंद को भी हल्द्वानी की महिला डेयरी के निदेशक पद से हटाया गया है. पीसीएस दीप्ति को अपर सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी से हटाकर महिला डेयरी हल्द्वानी का निदेशक बनाया गया.

Last Updated : Sep 5, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details