उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी बासाघाट के पास टला बड़ा हादसा, खाई में गिरने से बची कार - Uttarakhand latest news

मसूरी में आज देर शाम एक बड़ा एक्सीडेंट होते-होते टल गया.

major-accident-averted-near-mussoorie-basaghat
मसूरी बासाघाट के पास टला बड़ा हादसा

By

Published : Aug 28, 2020, 8:48 PM IST

मसूरी: शुक्रवार देर शाम को टिहरी बाईपास बासाघाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जाने से बाल-बाल बच गई. अनियंत्रित कार काफी कई देर तक हवा में झूलती रही. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार एक युवती और तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि अगर सड़क किनारे पैराफिट नहीं होते तो ये एक बड़ा हादसा हो सकता था.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि देर शाम को एक वैगनआर कार यूके-07-डीडी- 4296 धनौल्टी से मसूरी की ओर आ रही थी. तभी बासाघाट के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई. गनीमत ये रही कि कार सड़क किनारे बने पैराफिट से टकराकर बीच में फंस गई.

पढ़ें-'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया. जिनमें अंकित कुमार(21), रोहित भवानी (22), अमन नेगी (24) और युवती सुक्रेती गर्ग (22) शामिल थे, ये सभी रायपुर(देहरादून) के रहने वाले हैं. मसूरी कोतवाल ने बताया कि क्रेन के जरिए कार को सड़क पर लाया गया. जिसके बाद सवार सभी लोगों को उसी कार से देहरादून भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details