देहरादून:उत्तराखंड के रामनगर में वर्ष 2008 में एक जघन्य हत्याकांड हुआ था. इसको अंजाम देने के बाद पिछले 13 साल से दुर्दांत अपराधी फरार चल रहा था. इस दुर्दांत अपराधी को STF की टीम ने पानीपत में यमुना नदी के किनारे देर रात खेतों में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. 10 हजार का इनामी अपराधी महेंद्र सिंह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर यूपी, हरियाणा व दिल्ली जैसे राज्यों में ठिकाने बदल-बदल कर पनाह लिए हुए था.
उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की विशेष धरपकड़ अभियान के तहत कुख्यात महेंद्र सिंह के बारे में भी सूचना मिली. इस आधार पर एसटीएफ फोर्स के सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा और उप निरीक्षक गुरुरानी की 10 सदस्यीय टीम ने मंगलवार देर रात हरियाणा के यमुनानगर इलाके में एक हिस्से की घेराबंदी कर ली. कार्रवाई के दौरान पानीपत के यमुनानगर नदी किनारे धान और गन्ने के खेतों में जाल बिछाकर 2008 से फरार इनामी बदमाश महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल एसटीएफ की टीम गिरफ्त में आए अभियुक्त से पूछताछ कर हरियाणा स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड में लेकर उसे देहरादून लाने की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:गोल्डन रिट्रीवर के नाम पर ठगी करने वाला इंटरनेशनल ठग बेंगलुरु से गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी
बता दें कि उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान पिछले 1 अगस्त से चलाया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी 13 जिलों की पुलिस सहित विशेष रूप से एसटीएफ दुर्दांत, कुख्यात इनामी अपराधियों की धरपकड़ में युद्ध स्तर पर जुटी है. जहां एक तरफ राज्य के सभी जनपदों द्वारा दर्जनभर से अधिक इनामी अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं एसटीएफ द्वारा मुख्य रूप से 10 हजार से बड़े इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए देश के कई राज्यों में टीमें भेजी गई हैं. 1 अगस्त से अभी तक एसटीएफ द्वारा 5 बड़े इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.