देहरादून:सच ही कहा गया है कि 'कैमरा झूठ नहीं बोलता'. उत्तराखंड विधानसभा से आई एक तस्वीर भी यही साबित कर रही है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. इस तस्वीर में चार लोग दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुर्सी पर बैठे हैं.
सीएम धामी ने कान के पास मोबाइल लगाया हुआ है. उनके पास बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हैं. मदन कौशिक ने बड़ी बेतकल्लुफी से अपना दाहिना हाथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैर पर रखा हुआ है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कौशिक सीएम को कोई महत्वपूर्ण बात बता रहे हैं.
ये तस्वीर उत्तराखंड विधानसभा के एक कमरे की है. जैसे ही ये घटनाक्रम चल रहा था किसी ने फोटो क्लिक कर दी. देखते ही देखते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो वायरल होते ही उस पर बहस भी छिड़ गई.