उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

CLICK: कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... - Uttarakhand political news

इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. विपक्ष जहां मंत्रियों को सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर घेर रहा है तो वहीं सीएम की सक्रियता इसकी भरपाई कर रही है. मॉनसून सत्र के पांचवें दिन एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली है. इस तस्वीर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पैर पर हाथ रखकर उनके कान में कुछ कह रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लोग प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

madan-kaushik
सीएम धामी

By

Published : Aug 27, 2021, 4:39 PM IST

देहरादून:सच ही कहा गया है कि 'कैमरा झूठ नहीं बोलता'. उत्तराखंड विधानसभा से आई एक तस्वीर भी यही साबित कर रही है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. इस तस्वीर में चार लोग दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुर्सी पर बैठे हैं.

सीएम धामी ने कान के पास मोबाइल लगाया हुआ है. उनके पास बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हैं. मदन कौशिक ने बड़ी बेतकल्लुफी से अपना दाहिना हाथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैर पर रखा हुआ है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कौशिक सीएम को कोई महत्वपूर्ण बात बता रहे हैं.

ये तस्वीर उत्तराखंड विधानसभा के एक कमरे की है. जैसे ही ये घटनाक्रम चल रहा था किसी ने फोटो क्लिक कर दी. देखते ही देखते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो वायरल होते ही उस पर बहस भी छिड़ गई.

बहस करने वाले लोग मदन कौशिक से सवाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में विधानसभा के कमरे में क्या ये प्रोटोकॉल की धज्जियां नहीं उड़ाई गई हैं. पार्टी का अध्यक्ष विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ इस तरह तो फॉर्मल नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

चूंकि मदन कौशिक इस समय उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं. उन्हें संगठन संभालना है. वो विधानसभा में इस तरह सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए क्यों दिखाई दिये हैं. अभी तो वो विधानसभा में सिर्फ एक विधायक हैं. एक तस्वीर ने बंद कमरे की हकीकत जनता के सामने आम कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details