उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनावः जानिए कब और कहां माननीय करेंगे मतदान - कांग्रेस

प्रदेश में 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कॉन्सेप्ट फोटो.

By

Published : Apr 10, 2019, 10:40 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव के पहले दौर के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. प्रदेश में 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. क्या आप जानते हैं कि आपके माननीय कब और कहां वोट देंगे. यहां पढ़ें...

अम्बरीष कुमार डालेंगे सबसे पहले वोट

  • हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार 15 नम्बर नीर खुदान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर में 7.30 बजे वोट डालेंगे.
  • पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय विद्यालय निकट पुलिस चौकी कैंट रोड देहरादून में सुबह 8 बजे मतदान करेंगे.
  • राज्यपाल बेबी रानी मौर्य गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे करेंगी वोट.
  • टिहरी लोक सभा बीजेपी से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह 8:30 बजे नरेंद्र नगर गर्ल्स इंटर कॉलेज में करेंगी मतदान.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डीएवी पब्लिक स्कूल डिफ़ेंस कॉलोनी में सुबह 9 बजे करेंगे मतदान.
  • बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण 9:00 बजे कनखल दादू भाग मतदान केंद्र पर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
  • कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सुबह 9:00 बजे करेंगे मतदान.
  • मुख्य सचिव उत्पल कुमार खरसाली रोजलिन स्कूल सहस्रधारा रोड में सुबह 9 से 9:30 के बीच वोट डालेंगे.
  • सुबह 9:30 बजे पुलिस डीजीपी अनिल रतूड़ी और उनकी पत्नी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राजपुर के किशनपुर स्कूल में वोट डालेंगी.
  • प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल स्टेपिंग स्टोन स्कूल गुरू रोड देहरादून में सुबह 10 बजे वोट डालेंगे.
  • नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सुबह 10:00 बजे करेंगी मतदान.
  • वन मन्त्री हरक सिंह अपना वोट अपने गृह क्षेत्र श्रीनगर गंगनाली में सुबह 10 बजे डालेंगे.
  • विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश में सुबह 10:15 बजे मतदान के लिए पंहुचेंगे.
  • राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी दोपहर 2 बजे के बाद राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details