देहरादून :प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में किसी तरह से कोई कमी होती नहीं दिखाई दे रही है. लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 22 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 1015 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ऐसे में अब तक कुल 3862 मुकदमे डिजास्टर एक्ट पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इन मुकदमों के तहत अभी तक 34,606 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहनों के दौड़ने का सिलसिला जारी है. ऐसे में पुलिस लगातार लॉकडाउन उल्लघंन करने वालों को खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
राज्य में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 64,931 वाहनों का चालान काटा जा चुका है, जबकि 8,340 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान के रूप में 3.77 करोड़ रुपए वसूले गए हैं