देहरादून:देश में पैर पसारते कोरोना वायरस को लेकर सरकारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में भी कोरोना के कहर को देखते हुए लगातार रणनीति बनाई जा रही है. भविष्य में आने वाली स्थिति को देखते हुए सरकार लॉकडाउन जैसे बड़े कदम पर भी विचार कर सकती है.
गुरुवार को सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश के जिन शहरों में सबसे ज्यादा विदेशी पहुंचते हैं, इन पर विशेष नजर रखी जा रही है. मदन कौशिक ने बताया ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी सहित सभी शहरों में विदेशियों की तादाद को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है.
पढ़ें-काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्ही शहरों में सबसे पहले कोई भी एक्शन लिया जाएगा. मदन कौशिक ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे समय में संयम बरतें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाएं.