विकासनगर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठापटक जारी है. इसके साथ ही लगातार अटकलों का दौर भी चल रहा है. दरअसल कल प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए थे. इस मुलाकात के बाद ही देहरादून समेत पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शरारत भरा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि कौन जाने कल को प्रीतम सिंह बीजेपी ज्वाइन कर लें. हरक ने कहा कि कांग्रेस में प्रीतम सिंह को हरीश रावत बहुत परेशान करते हैं. चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म होते देख प्रीतम ने आज बयान जारी करना जरूरी समझा. नेता प्रतिपक्ष ने उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए इन पर विश्वास नहीं करने को कहा.