देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल ने उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. उद्योगपति के खिलाफ 4 दिन में यह दूसरा मुकदमा धोखाधड़ी और जालसाजी का दर्ज हुआ है. इससे पहले संजय चौधरी नाम के शख्स ने सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज कराया था.
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल सोबन सिंह दानू निवासी जोहड़ी गांव ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने युद्ध के दौरान अपना एक पैर खो दिया था. इसके बाद सरकार ने उन्हें जोहड़ी में जमीन आवंटित की थी. इसका दाखिल-खारिज भी उनके नाम है. लेकिन इससे लगती हुई कुछ सरकारी संपत्ति भी है. यहां पर प्रशासन ने बाउंड्री वॉल कराई थी. लेकिन सुधीर विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत ने यह दीवार तोड़ दी. उसके बाद अपनी दीवार बना ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर विंडलास ने यहां पर फर्जी तरीके से कई संपत्तियां अपने नाम की थी.
सुधीर विंडलास के खिलाफ पहला मुकदमा जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज है. संजय चौधरी की शिकायत पर सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज हुआ था. संजय चौधरी ने आरोप लगाया था कि उनकी 20 बीघा भूमि फर्जी तरीके से सुधीर ने अपनी एक कर्मचारी के नाम करा दी थी. इसके लिए सुधीर ने क्रेता संजय और उनकी मां के नाम से फर्जी लोगों को रजिस्ट्रार दफ्तर में खड़ा किया था.