उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आखिरी समय में भी पति बिपिन रावत के साथ थीं पत्नी, ऐसा था मधुलिका रावत का जीवन - मधुलिका रावत

CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान उनके साथ थी. मधुलिका का भी क्रैश में निधन हो गया है. मधुलिका रावत सीडीएस बिपिन रावत के हर दौरे पर उनके साथ रहती थी. आइये आपको बताते हैं कौन थी मधुलिका रावत...

know-about-cds-bipin-rawat-wife-madhulika-rawat
कौन हैं CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत?

By

Published : Dec 8, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:06 PM IST

देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की भी मौत हो गई. सैन्य हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की सलामती के लिए देश दुआएं कर रहा था. मधुलिका CDS के साथ औपचारिक दौरे पर थीं. CDS की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता था और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती थीं. आइये मधुलिका के बार में कुछ और बातें जानते हैं.

मधुलिका ने DU से की पढ़ाई:CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. यहां से उन्होंने साइक्लॉजी की पढ़ाई की. जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां हैं. जिनमें एक बेटी का नाम कृतिका रावत और दूसरी का तारिणी है.

शहडोल में है मायका:सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) का मायका मध्य प्रदेश में शहडोल के सोहागपुर में है. घटना के बाद से ही उनके परिवार में गम का माहौल है. मधुलिका रावत आखिरी बार वर्ष 2012 में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोहागपुर गढ़ी गई थीं.

परिवार के साथ बदरीनाथ पहुंचे थे CDS

DWWA अध्यक्ष थी मधुलिका रावत:जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष भी थीं. वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती रहीं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है. मधुलिका वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों में बढ़-चढकर हिस्सा लेती रही थीं. साथ ही वे वीर नारियों (सैनिकों की विधवाओं) और विकलांग बच्चों की मदद करती थीं.

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत

पढें-CDS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

कंधे से कंधा मिलाकर चलती थीं साथ:मधुलिका रावत को अक्सर जनरल बिपिन रावत के साथ देखा जाता था. वे उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलती थीं. मधुलिका रावत बड़ी ही खुशमिजाज महिला के तौर पर जानी जाती थीं. उत्तराखंड की संस्कृति से भी उनका जुड़ाव अक्सर देखा जाता था. मधुलिका रावत सीडीएस के साथ उत्तराखंड के पारिवारिक आयोजनों में भी शामिल होती रहती थीं. इस दौरान वे पहाड़ी लिबास में देखी जाती थीं.

पढें-उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी थी CDS बिपिन रावत की जड़ें, धाती-माटी से था खास लगाव

सुलूर से कुन्नूर लौट रहे थे सीडीएस:बता दें सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. लिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत का लेक्चर था. वे सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया था.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details