देहरादून:किट्टी संचालक द्वारा लोगों को ठगने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बसंत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दंपति सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं. जिसको लेकर कुछ पीड़ित लोग गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि थाना बसंत नगर क्षेत्र में दीपक सहगल और पत्नी सिमरन ने तीन साल पहले किट्टी का संचालन शुरू किया था. जिसमें दीपक का जीजा विशाल और बहन ज्योति भी किट्टी संचालन में साथ दे रहे थे. किट्टी संचालकों ने लोगों को 1000 रुपए के हिसाब से 16 महीने बाद 1750 रुपए देने का आश्वासन दिया था. इसी बीच इस किट्टी से करीब 700 से 800 लोग जुड़ गए. लेकिन जब लोगों का समय पूरा हो गया तो लोगो ने किट्टी संचालक से अपने मुनाफे के रुपए वापिस मांगे. लेकिन किट्टी संचालक बहाने बनाने लगे और एक महीने पहले फरार हो गए.