देहरादून: नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले खेल महाकुंभ-2019 को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. खेल महाकुंभ -2019 में इस बार न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर 16 खेल प्रतियोगितायें शामिल की गई हैं. इससे अलग इस महाकुंभ में दिव्यांगजन व महिलाओं की प्रतियोगिताएं सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी. हालांकि, न्याय पंचायत स्तर से शुरू होने वाले खेल महाकुंभ- 2019 में करीब दो लाख से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
खेल महाकुंभ-2019 के लिए शासन ने कसी कमर. खेल महाकुंभ-2019 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सचिवालय सभागार में खेल व युवा कल्याण विभाग के सचिव बृजेश कुमार संत की अध्यक्षता में खेल राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में नवंबर के पहले सप्ताह में खेल महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही इस बार खेल महाकुंभ में बालक-बालिका अंडर-12, बालक- बालिका अंडर-14, बालक-बालिका अंडर-17, बालक-बालिका अंडर-21 के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 21 से 25 आयु वर्ग के लिए महिला वर्ग और दिव्यांगजन भी इस महाकुंभ में प्रतिभाग कर सकेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स-2021 में मिलेगा मौका
यही नहीं इस साल नवंबर में होने वाले खेल महाकुंभ में अंडर-12 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स में दाखिला दिया जाएगा. इसके साथ ही ब्लॉक, जनपद व राज्य स्तर के खेलों में प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार, टीम चैंपियनशिप के लिए विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 2021 में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए भी चयनित किया जाएगा.
पढ़ें-पंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान
महाकुंभ में होंगी 16 खेल प्रतियोगिताएं
पहली बार खेल महाकुंभ में तैराकी, तीरंदाजी और तलवारबाजी को भी शामिल किया गया है. जिसका आयोजन राज्य स्तर पर अंडर-14 व अंडर-17 बालक बालिका वर्ग में किया जाएगा. इसके साथ ही कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबाल, बास्केटबाल, हॉकी जैसे कुल 16 खेलों में प्रतियोगिताएं कराई जाएगी.