उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मैक्स अस्पताल के बाहर मिला केरल के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dehradun News

28 अगस्त की देर रात को मैक्स हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को कुछ लोग मृत हालत में छोड़कर भाग गये हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने व्यक्ति का जांच की तो उसे मृत पाया गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मैक्स अस्पताल के बाहर मृत हालत में मिला केरल का युवक

By

Published : Aug 29, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:26 PM IST

देहरादून: बीती देर रात चार व्यक्ति केरल के अब्दुल शकूर नाम के व्यक्ति को मृत अवस्था में मैक्स अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे. जिसकी सूचना मिलते हुए एसएसपी सहित एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे. घटना की जांच की जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम अग्रिम कार्रवाई की गई. वहीं प्रेमनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कोशिशें कर रही है.

मैक्स अस्पताल के बाहर मृत हालत में मिला केरल का युवक

बताया जा रहा है कि 28 अगस्त की देर रात को मैक्स हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को कुछ लोग मृत हालत में छोड़कर भाग गये हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने व्यक्ति का जांच की तो उसे मृत पाया गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसपी सिटी ने अस्पताल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. जिससे पता चला कि एक क्रेटा गाड़ी से चार व्यक्ति इस युवक को अस्पताल लेकर आए थे और युवक को इमरजेंसी वॉर्ड में छोड़कर एक-एक कर वहां से निकल गये.

पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया

मृतक के शरीर का निरीक्षण करने से पता चला कि मृतक के सारे शरीर पर चोट के घाव हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक को किसी ने प्रताड़ित किया है. वहीं, जब पुलिस द्वारा गाड़ी क्रेटा गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से एक डायरी और अन्य दस्तावेज मिले हैं. जिससे पता चला कि मृत युवक का नाम अब्दुल शकूर है जो कि केरल का रहना वाला है.

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि मामले में सर्विलांस की भी सहायता ली जा रही है. एसपी सिटी ने कहा प्रेमनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कोशिशें कर रही है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details