देहरादून: बीती देर रात चार व्यक्ति केरल के अब्दुल शकूर नाम के व्यक्ति को मृत अवस्था में मैक्स अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे. जिसकी सूचना मिलते हुए एसएसपी सहित एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे. घटना की जांच की जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम अग्रिम कार्रवाई की गई. वहीं प्रेमनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कोशिशें कर रही है.
बताया जा रहा है कि 28 अगस्त की देर रात को मैक्स हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को कुछ लोग मृत हालत में छोड़कर भाग गये हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने व्यक्ति का जांच की तो उसे मृत पाया गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसपी सिटी ने अस्पताल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. जिससे पता चला कि एक क्रेटा गाड़ी से चार व्यक्ति इस युवक को अस्पताल लेकर आए थे और युवक को इमरजेंसी वॉर्ड में छोड़कर एक-एक कर वहां से निकल गये.