उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

12 घंटे बाद खुला कालसी चकराता मोटर मार्ग, भूखे प्यासे गुजरी यात्रियों की रात - Weather

कल से बंद हुआ कालसी चकराता मोटर मार्ग 12 घंटे बाद खुला है. इस दौरान यात्रियों और काश्तकारों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. लैंडस्लाइड से कालसी चकराता मार्ग बंद होने से फंसे यात्री भूखे प्यासे रहे.

Vikasnagar News
विकासनगर समाचार

By

Published : Aug 4, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:08 PM IST

विकासनगर: देर रात से हो रही भारी वर्षा के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गया था. इस कारण देर रात से सेब, टमाटर आदि नकदी फसलों से लदे वाहन व यात्री वाहन मार्ग पर फंसे रहे. लोगों को देर रात भूखे पेट काटनी पड़ी. किसानों की समय से मंडी में फसलें भी नहीं पहुंच पाईं.

चकराता से विकासनगर जाने वाले व विकासनगर से चकराता की ओर आने वाले लोगों को मार्ग खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ा. मोटर मार्ग पर असनाड़ी के पास व सबसे ज्यादा जजरेड़ पहाड़ी के भूस्खलन का मलबा भारी मात्रा सड़क पर आ गिरा. इसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया. लोक निर्माण विभाग द्वारा दो जेसीबी सुबह 7:00 बजे से मार्ग से मलबा हटाने में लगाई गईं. करीब दस बजे मार्ग से मलबा हटाया गया व वाहनों का आवागमन सुचारू हो पाया.
ये भी पढ़ें:देहरादून के ब्रह्मपुरी में पहाड़ी से आया मलबा घरों में घुसा, महिला और मवेशी दबे

वाहन चालक समीर त्यूणी से बहादराबाद के लिए कल सेब से लदे ट्रक को लेकर चला था. रात करीब बारह बजे जजरेड़ पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते मार्ग बंद हो गया था. पूरी रात सड़क पर बितानी पड़ी. वहीं त्यूणी से किसान राजू सेब लेकर सहारनपुर के लिए चला था. रात दस बजे मार्ग बंद हो गया. पूरी रात भूखे प्यासे काटनी पड़ी. राजू का कहना है कि सरकार द्वारा रात को भी एक जेसीबी मार्ग खोलने के लिए तैनात करनी चाहिए. जिससे कि किसानों की फसलें मंडी पर समय से पहुंच सकें.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details