देहरादून:उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित ज्वॉय राइड हवाई सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. सबकुछ ठीक रहा तो सहस्रधारा-मसूरी-धनौल्टी और चिन्यालीसौड़-गौचर-औली के बीच प्रस्तावित इस सेवा का पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए त्रिवेंद्र सरकार और कुछ हवाई कंपनियों के बीच सहमति भी बन चुकी है. शासन ने फुल ज्वॉय राइड का टैरिफ 5-10 हजार रुपये के बीच निर्धारित करने का फैसला लिया है. वहीं इस योजना के तहत पर्यटकों को टैक्सी के बराबर किराया देना होगा.
बता दें मसूरी, धनौल्टी, औली, चिन्यालीसौड़ जैसे हिल स्टेशनों में बर्फबारी के दौरान पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. जिससे वहां ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती है. कभी-कभी हालात ये हो जाते हैं कि पर्यटकों का घंटों तक जाम में फंसने की वजह से सारा मजा किरकिरा हो जाता है. इतना ही नहीं भीड़ के चलते टैक्सी संचालक भी सैलानियों से मनमाना किराया वसूलते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड बजट सत्रः खास बातचीत में बोले स्पीकर प्रेमचंद, सदन में एंट्री के लिए होगा विशेष प्रावधान