उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पंचायत चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

विकासनगर ब्लॉक के 8684 वोटर्स वाली ग्राम पंचायत जीवनगढ़ के लगभग ढाई से 3000 वोटरों को उनके वॉर्ड का स्थान पर अन्य वार्डों में बिना पूर्व सूचना के स्थानांतरित कर दिया गया है.

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jul 20, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 8:42 PM IST

विकासनगर: ग्राम पंचायत जीवनगढ़ के लगभग ढाई हजार वोटरों को उनके वॉर्ड के स्थान पर अन्य वॉर्डों में हस्तांतरित कर दिया गया है. ऐसे में ग्राम पंचायत के वोटरों ने इस मामले में बैठक की. जिसमें उन्होंने इस फैसले पर विरोध जताया है.

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन.

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. विकासनगर ब्लॉक के 8684 वोटर्स वाली ग्राम पंचायत जीवनगढ़ के लगभग ढाई से 3000 वोटरों को उनके वॉर्ड का स्थान पर अन्य वार्डों में बिना पूर्व सूचना के स्थानांतरित कर दिया गया है. ऐसे में ग्राम पंचायत ने अंतंर्गत आने वाले वॉर्ड नंबर 11, 12, 13 ,14 और 15 के वोटरों को वोट डालने के लिए लगभग ढाई से 3 किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 3, 7, 8 ,9 ,10 के पोलिंग बूथ पर जाना पड़ सकता है. जिसका स्थानीय जनता ने सांकेतिक धरना देकर विरोध किया है.

पढ़ें-पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक

ग्रामीणों ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उन्हें उनके वॉर्ड में शिफ्ट नहीं किया गया तो वे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस मामले पर बोलते हुए रचिता ठाकुर ने कहा कि विकासनगर के उप जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की गई है. अगर सोमवार तक वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ी को सही नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत के लोग तहसील पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jul 20, 2019, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details